बलिया की बात

बलिया से वैष्णो देवी के लिए नई ट्रेन, मई 2025 से शुरू होगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

बलिया: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए श्री माता वैष्णो देवी कटरा से गुवाहाटी के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर और छपरा होते हुए चलेगी।

ट्रेन संख्या 04606 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से गुवाहाटी के लिए 2 मई से 30 मई, 2025 तक हर शुक्रवार को रात 21:30 बजे चलेगी।

यह ट्रेन तीसरे दिन गुवाहाटी 19:10 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04605 गुवाहाटी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए 5 मई से 2 जून, 2025 तक हर सोमवार को रात 23:20 बजे चलेगी। यह ट्रेन तीसरे दिन कटरा 20:45 बजे पहुंचेगी।

20 कोच होंगे इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे। इनमें 18 स्लीपर क्लास के कोच और 2 एसएलआर कोच शामिल हैं। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वोत्तर के प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें जम्मू तवी, पठानकोट, जालंधर, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, कटिहार और न्यू जलपाईगुड़ी जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन शामिल हैं।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk