बलिया की बात

बलिया में नदी के दबाव से कट गया था नेशनल हाईवे, जानिए कहां तक पहुंचा प्रोग्रेस कार्य

बलिया: चांददियर में सरयू की बाढ़ में कटे एनएच-31 की मरम्मत 48 घंटे में 20 मीटर तक हो सकी है। नदी की ओर से कार्य तेजी से कराया जा रहा है, लेकिन दोनों तरफ पानी लबालब होने के कारण कार्य में विलंब हो रहा है। मौके पर मौजूद उप जिला अधिकारी बैरिया सुनील कुमार ने […]

बलिया: चांददियर में सरयू की बाढ़ में कटे एनएच-31 की मरम्मत 48 घंटे में 20 मीटर तक हो सकी है। नदी की ओर से कार्य तेजी से कराया जा रहा है, लेकिन दोनों तरफ पानी लबालब होने के कारण कार्य में विलंब हो रहा है। मौके पर मौजूद उप जिला अधिकारी बैरिया सुनील कुमार ने बताया कि प्रयास है कि रविवार को हर हाल में आवागमन बहाल कर दिया जाए। पहले हल्के वाहनों के परिचालन की अनुमति दी जाएगी।

रामगढ़ में कटानरोधी कार्य के लिए रखे सिंचाई विभाग के बोल्डर भी कम पड़ गए हैं। अब मिर्जापुर से बोल्डर मंगाए जा रहे हैं। डंफर से बालूनुमा मिट्टी डाले जाने के कारण वह भी पानी में बह जा रही है। शनिवार को आवागमन चालू होने की उम्मीद में मांझी की ओर से भारी संख्या में वाहन आने लगे थे, लेकिन मौके की स्थिति देख सभी को वापस होना पड़ा। आवागमन चालू नहीं होने की स्थिति में बैरिया क्षेत्र के लोगों को ज्यादा दिक्कत हो रही है।

अधिकारी बोले 
एनएच–31 की मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि रविवार को सुबह से आवागमन चालू हो जाएगा। विभाग के लोग मौके पर 24 घंटे काम कर रहे हैं।
-श्रीप्रकाश पाठक, परियोजना निदेशक, एनएचएआई, आजमगढ़ 

About The Author: Ballia Ki Bat Desk