बलिया की बात

बलिया के पुलिस इंस्पेक्टर की मौत से गांव में मचा कोहराम, गोरखपुर में थी तैनाती

बलिया: बैरिया तहसील क्षेत्र के करण छपरा गांव निवासी गोरखपुर में तैनात तेज तर्रार पुलिस इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह (49) का इलाज के दौरान हैदराबाद के एक निजी चिकित्सालय में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।  बता दें कि पवन कुमार सिंह गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज जिले के विभिन्न […]

बलिया: बैरिया तहसील क्षेत्र के करण छपरा गांव निवासी गोरखपुर में तैनात तेज तर्रार पुलिस इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह (49) का इलाज के दौरान हैदराबाद के एक निजी चिकित्सालय में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। 

बता दें कि पवन कुमार सिंह गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज जिले के विभिन्न थानों में पिछले 10 वर्षों से प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात रहे है। कुछ दिनों से वह अस्वस्थ चल रहे थे। उनके बेहतर इलाज के लिए परिजनों ने उन्हें हैदराबाद के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया था, जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई।

पवन कुमार सिंह के पिता भी बिहार पुलिस में उप निरीक्षक थे। जिनका पिछले साल निधन हो गया था। पवन कुमार सिंह अपने पीछे पत्नी एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं। उनका शव आने पर उनका अंतिम संस्कार महुली घाट के गंगा तट पर होगा। purvanchal24

About The Author: Ballia Ki Bat Desk