बलिया की बात

बलिया में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, स्टेशन के पूर्व केबिन पर मिला शव

बलिया जिले के सहतवार रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। स्टेशन के पूर्व केबिन पर एक अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के सुभवल गांव निवासी रोहित पासवान के रूप में हुई है। वह अर्जुन पासवान का पुत्र था। रोहित ने परिवार को बाहर कमाने जाने की बात कहकर घर से प्रस्थान किया था। कुछ ही देर बाद उनकी मौत की खबर मिली।

स्थानीय पुलिस और जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रोहित की शादी करीब 4 साल पहले रेवती थाना क्षेत्र के रति छपरा गांव में हुई थी। वह पांच भाइयों में सबसे छोटा था और दो बच्चों का पिता था।

घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर है

About The Author: Ballia Ki Bat Desk