बलिया की बात

बलिया होकर जाएगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल, मुंबई-छपरा के बीच चलेगी नई स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी सुविधा

बलिया: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे प्रशासन ने मुंबई से छपरा के बीच नई ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से छपरा तक चलेगी। यह विशेष गाड़ी बलिया के रास्ते चलेगी।

ट्रेन सेवा 13 अप्रैल से 25 मई, 2025 तक हर रविवार को मुंबई से चलेगी। वापसी में यह 15 अप्रैल से 27 मई, 2025 तक हर मंगलवार को छपरा से चलेगी। इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे। इनमें एसी सेकंड क्लास के 8, एसी थर्ड क्लास के 10 और जनरेटर सह लगेज यान के 2 कोच शामिल हैं।

मुंबई से चलने वाली ट्रेन रात 10:55 बजे रवाना होगी। यह थाणे, कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर और प्रयागराज छिवकी होते हुए तीसरे दिन वाराणसी पहुंचेगी। फिर जौनपुर, औंड़िहार, गाजीपुर सिटी और बलिया होते हुए दोपहर 1:15 बजे छपरा पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन छपरा से शाम 7 बजे चलेगी। यह बलिया, गाजीपुर सिटी, औंड़िहार, जौनपुर से होते हुए अगले दिन वाराणसी पहुंचेगी। फिर प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, जलगांव, नासिक रोड, ईगतपुरी, कल्याण और थाणे होते हुए तीसरे दिन सुबह 8 बजे मुंबई पहुंचेगी।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk