बलिया: परिवहन निगम ने बेल्थरारोड डिपो में चालकों की सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह अभियान परिवहन राज्य मंत्री दया शंकर सिंह के निर्देश पर शुरू किया गया है।
बेल्थरा रोड के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 मई है। भर्ती प्रक्रिया उसी दिन सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक चलेगी। इसी दौरान ड्राइविंग टेस्ट भी लिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार किसी भी कार्य दिवस में डिपो कार्यालय जाकर आवेदन कर सकते हैं।
चालक पद के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 5 फीट 3 इंच होनी चाहिए। भारी वाहन का दो साल पुराना ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है। उम्मीदवार की आयु कम से कम 23 साल 6 महीने होनी चाहिए।
पहला टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे टेस्ट के लिए कानपुर भेजा जाएगा। यह यात्रा नि:शुल्क होगी। परिवहन निगम का लक्ष्य योग्य और अनुभवी चालकों की भर्ती कर अपनी सेवाओं को मजबूत करना है।