बलिया की बात

बलिया में इंटरमीडिएट में टॉपर बने कार्तिक, जानिए कौन हैं कार्तिक जिनका डिफेंस में जाना है सपना

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। बलिया के बाबा गोरखनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र कार्तिक कुमार सिंह ने 500 में 448 अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया। सीबी इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा सौम्या वर्मा ने 500 में 440 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।

जिला टॉपर कार्तिक कुमार सिंह ने बलिया की बात से बातचीत में बताया कि वह डिफेंस में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय बड़े भाई को दिया। कार्तिक के पिता राकेश कुमार सिंह और माता संगीता सिंह बेटे की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं।

दूसरे स्थान पर रहीं सौम्या वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और दोस्तों को दिया। उन्होंने बताया कि वह प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं। सौम्या अपनी स्नातक की पढ़ाई बलिया से ही करेंगी। उन्होंने छात्रों को संदेश दिया कि खुद पर और ईश्वर पर विश्वास रखें। शुद्ध मन से मेहनत करें तो सफलता जरूर मिलेगी। सौम्या के पिता संतोष कुमार वर्मा और माता लक्ष्मी सोनी बेटी की सफलता पर खुश हैं।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk