बलिया की बात

यूपी में दारोगा से पिस्टल छीन हत्या के आरोपी ने किया हमला, पुलिस ने मारी गोली

अमेठी: अहोरवा भवानी में शिक्षक,पत्नी व दो बेटियों की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपित चंदन वर्मा पुलिस की गोली से घायल हो गया है। शुक्रवार की देर रात पुलिस चंदन को लेकर अहोरवा भवानी गई थी। रास्ते मोहनगंज थाना क्षेत्र के विन्ध्या दीवान नहर पटरी पर जंगल झाड़ी के पास चंदन ने दारोगा मदन […]

अमेठी: अहोरवा भवानी में शिक्षक,पत्नी व दो बेटियों की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपित चंदन वर्मा पुलिस की गोली से घायल हो गया है। शुक्रवार की देर रात पुलिस चंदन को लेकर अहोरवा भवानी गई थी।

रास्ते मोहनगंज थाना क्षेत्र के विन्ध्या दीवान नहर पटरी पर जंगल झाड़ी के पास चंदन ने दारोगा मदन कुमार सिंह की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया।थानाध्यक्ष शिवरतनगंज सच्चिदानंद की जबाबी कार्रवाई में चंदन के पैर दाहिने पैर में लगी है।

एसपी हरेन्द्र कुमार ने बताया कि चंदन को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। चंदन की निशानदेही पर पुलिस ने देशी पिस्टल, व बुलेट मोटर साइकिल यूपी 33 बीयू 4576 बरामद कर लिया है। सीएचसी के चिकित्सकों ने चंदन को जिला अस्‍पताल के लिए रेफर कर दिया है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जहां चंदन का इलाज चल रहा है।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk