बलिया में दो पक्षों में मारपीट के दौरान युवक को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस
बलिया के रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानीपुर गांव में पानी के बोरिंग कराने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। इस बीच न केवल जमकर मारपीट हुई, बल्कि फायरिंग की भी सूचना है। मारपीट तथा फायरिंग में 3 लोग घायल हो गए। फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लगी है। घायल युवक […]
बलिया के रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानीपुर गांव में पानी के बोरिंग कराने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। इस बीच न केवल जमकर मारपीट हुई, बल्कि फायरिंग की भी सूचना है। मारपीट तथा फायरिंग में 3 लोग घायल हो गए। फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लगी है। घायल युवक को आनन-फानन में मऊ स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसकी स्थिर चिंताजनक बनी हुई है।
परिजन बोले-राजू को 5 गोलियां लगी
परिजनों की मानें तो राजू सिंह को 5 गोलियां लगी हैं। परिजनों द्वारा गंभीर रूप से घायल राजू को मऊ के शारदा नारायण हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है।
गांव में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात हैं। एक पक्ष की सविता सिंह का कहना है कि थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक के यहां गुहार लग चुकी हूं। कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण आज यह नौबत आई है।