अब यात्रियों की राह आसान करेगा रोडवेज का 'सुपर एप', लाइव लोकेशन सहित मिलेगी यह खास जानकारी
On
गोरखपुर: रेलवे की तरह रोडवेज (परिवहन निगम) की भी पूरी व्यवस्था डिजिटल प्लेटफार्म पर आ रही है। यात्रियों को एक ही डिजिटल प्लेटफार्म पर बसों का लाइव लोकेशन और टाइम टेबल मिल जाएगा। यात्री टिकट भी बुक कर सकेंगे। यात्रियों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
रोडवेज का 'सुपर एप' यात्रियों की राह आसान करेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम सभी एप को मिलाकर 'सुपर एप' बना रहा है, जल्द ही इसकी लांचिंग भी हो जाएगी। एप बनाने की तैयारी तेजी के साथ चल रही है। वर्तमान में 'यूपी राही' '24डाट काम' व 'ट्रैक योर बस' एप पर बसों का लाइव लोकेशन मिल जा रहा है। यात्री अपने एंड्रायड मोबाइल पर एप लोड कर बस की सटीक जानकारी हासिल कर सकते हैं। कौन सी बस कहां है, कहां पहुंचने वाली है। एप में बस नंबर डालते ही लाइव लोकेश सामने आ जा रहा।
लाइव लोकेशन के चलते निर्बाध चल सकीं महाकुंभ स्पेशल
महाकुंभ के दौरान लाइव लोकेशन के चलते ही स्पेशल बसों का निर्बाध संचालन संभव हो सका। परिवहन निगम के अधिकारी जीपीएस आधारित बसों का लाइव लोकेशन लेते रहे। गोरखपुर कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी और कर्मचारी प्रयागराज में खड़ी बसों की निगरानी करते रहे। अधिकारी बसों को रास्ते में भी सहेजते रहे। गोरखपुर परिक्षेत्र से ही लगभग 2300 बसें महाकुंभ स्पेशल के रूप में चलाई गई थीं। जिनमें 390 बसें गोरखपुर परिक्षेत्र की थी।लेखक
Related Posts
Latest News
27 Apr 2025 10:53:31
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। बलिया के बाबा गोरखनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज...