महाकुंभ के लिए खरीदी गई 40 नई इलेक्टिस बस, श्रद्धालुओं की यात्रा होगी आसान
On
प्रयागराज: महाकुंभ के लिए 40 नई इलेक्ट्रिक बसें खरीद ली गई हैं। इन बसों को परिवहन निगम के माध्यम से चलाया जाएगा। इनका संचालन सबसे पहले प्रयागराज में ही किया जाएगा। महाकुंभ के बाद इन बसों को इंटरसिटी के रूप में चलाया जाएगा। नई बसों को प्रयागराज भेजा जा रहा है और अगले सप्ताह इनके प्रयागराज पहुंचने का क्रम शुरू हो जाएगा। सभी बसें मौनी अमावस्या से पहले ही अपनी पूर्ण क्षमता के साथ चलने लगेंगी।
परिवहन निगम ने बसों के संचालन के लिए सूचना जारी कर दी है। जिसमें बताया गया है कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज की सड़कों पर 40 ई बसें निगम चलाएगा। अगले सप्ताह 10 से 15 ई बसें प्रयागराज पहुंच जाएंगी। शेष अन्य बसें मौनी अमावस्या के पूर्व यहां पहुंचेगी। इन इलेक्ट्रिक बसों की लंबाई 12 मीटर है। एक बार चार्ज करने पर यह न्यूनतम 200 किमी की यात्रा तय कर सकती हैं।
महाकुंभ के बाद सात शहरों के लिए इलेक्ट्रिक बसों का होगा संचालन
महाकुंभ के बाद इन्हीं 40 बसों का उपयोग प्रयागराज से नजदीकी जिलों के लिए किया जाएगा। इसमें प्रयागराज से चित्रकूट, बांदा, विंध्याचल, मीरजापुर, वाराणसी, अयोध्या धाम, लखनऊ के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। इन बसों की चार्जिंग के लिए प्रयाग डिपो कार्यशाला राजापुर में चार्जिंग स्टेशन बनेगा।Tags:
लेखक
Related Posts
Latest News
27 Apr 2025 10:53:31
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। बलिया के बाबा गोरखनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज...