यूपी में शादी के चंद दिन बाद ही उठी दुल्हन की अर्थी, घर में अग्निकांड में बहू ने भी तोड़ा दम
On
गोरखपुर जिले के दहला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना में पारिवारिक विवाद के कारण 14 दिसंबर को एक व्यक्ति ने अपने घर में आग लगा दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। इस हादसे में मझले भाई बृजेश निषाद और छोटे भाई अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी नवेली बहू माला, जेठानी मधु और 3 वर्षीय रिद्धिमा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। माला, जो 5 दिसंबर को दुल्हन बनकर ससुराल आई थी, रविवार को इलाज के दौरान चल बसी।
Tags:
लेखक
Related Posts
Latest News
02 May 2025 18:45:07
बलिया के दोकटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तीन फरार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस...