बलिया के इस थाने का सिपाही निलंबित, अश्लील वीडियो वायरल करने का है आरोप
On
बलिया: लड़की को शादी का झांसा देकर उसका अश्लील वीडियो बनाने के मामले में फतेहपुर पुलिस ने शनिवार को जिले के सिकंदरपुर थाने में तैनात सिपाही प्रदीप सोनकर को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी। मामला संज्ञान में आने पर एसपी विक्रांतवीर ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया। प्रतापगढ़ जिले के […]
बलिया: लड़की को शादी का झांसा देकर उसका अश्लील वीडियो बनाने के मामले में फतेहपुर पुलिस ने शनिवार को जिले के सिकंदरपुर थाने में तैनात सिपाही प्रदीप सोनकर को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी। मामला संज्ञान में आने पर एसपी विक्रांतवीर ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया।
प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के मोहामिदपुर गांव निवासी प्रदीप सोनकर पहले से ही चर्चा में रहा है। डेढ़ माह पहले ही प्रदीप ने तत्कालीन सिकंदरपुर थानाध्यक्ष दिनेश पाठक पर बीमार पत्नी के इलाज के लिए छुट्टी नहीं देने का आरोप लगाया था। उसका आरोप था छुट्टी न मिलने के कारण पत्नी मनीषा का इलाज नहीं करा पाया। इससे उसकी मौत हो गई। मामले की जांच अभी चल रही थी कि यह मामला सामने आ गया ।
सिपाही प्रदीप सोनकर पर आरोप है कि प्रदीप ने झूठे तथ्यों का सहारा लेकर एक युवती को झांसे में लिया। उसे शादी का आश्वासन देकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। लड़की की शादी दूसरी जगह तय होने पर सोशल मीडिया पर उसका अश्लील वायरल कर दिया। मामले की जानकारी होने पर पीड़िता के भाई ने फतेहपुर पुलिस से शिकायत की।
लेखक
Related Posts
Latest News
27 Apr 2025 10:53:31
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। बलिया के बाबा गोरखनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज...