बलिया में पुलिस टीम पर पथराव, 14 नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जान लें वजह
On
बलिया के नरहीं थाना क्षेत्र कोटवा नारायणपुर गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम किए जाने व पुलिस टीम पर पथराव जाने के मामले में पुलिस ने 14 नामजद तथा 40-50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई नरहीं थाने के उपनिरीक्षक सुरेंद्रनाथ के तहरीर पर की है।
इन लोगों पर मुकदमा हुआ दर्ज पुलिस ने पंकज यादव,भीम दुसाध, बनारसी चौधरी, पहलवान चौधरी, राजा अंसारी,घूरा अंसारी, बिहारी चौधरी,सुनील यादव उर्फ छोटू, जितेंद्र चौधरी,मुकेश चौधरी, अशोक चौधरी,किशन रस्तोगी,सीत कुमार उर्फ गोरख निवासीगण सरायकोटा,सिकन्दरपुर थाना नरहीं तथा मुन्ना निवासी नरायनपुर थाना नहीं के विरूद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है। वहीं 40-50 अज्ञात के विरूद्ध पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।
Tags:
लेखक
Related Posts
Latest News
23 Apr 2025 20:40:33
बलिया: (बलिया)तहसील क्षेत्र सिकन्दरपुर अन्तर्गत चन्दायर गांव में बुधवार को दोपहर में चूल्हा से निकली चिंगारी से लगी आग से...