अजब प्रेम की गजब कहानी...इश्क के बाद की लव मैरिज, अब पति ने किया पहचानने से इनकार
On
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के करहल के कस्बे में अंतरजातीय प्रेम विवाह करने के बाद युवती को पति ने पहचानने से मना कर दिया। घरवालों के पास भी वह वापस नहीं जा सकती। युवती ने पुलिस पर भी सहयोग न करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
करहल थाना क्षेत्र के गांव कुतूपुर निवासी युवती गुरुवार को थाने पहुंची। जहां उन्होंने बताया कि एक साल पहले उन्होंने कस्बा निवासी एक युवक से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। तब से वह पति के साथ रह रही थीं।
पति बिना बताए घर से चला गया
12 फरवरी 2024 को बिना बताए पति घर से चला गया। वह हरियाणा के गुरुग्राम में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। पति की ससुरालवालों से रोजाना फोन पर बात होती है, लेकिन ससुरालीजन उन्हें पता नहीं बता रहे हैं। पति के गांव में आने की जानकारी होने के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो पति ने पहचानने से मना कर दिया। ससुरालीजन अब उन्हें घर में नहीं घुसने दे रहे हैं।युवती का कहना है कि ऐसी स्थिति में अब घरवालों के पास भी नहीं जा सकती। उसके पास पति के साथ की कई फोटो भी हैं। इस संबंध में करहल प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Tags:
लेखक
Related Posts
Latest News
02 May 2025 21:47:16
चंदौली: इलिया थाना अंतर्गत एक गांव के युवक की शादी होने की भनक मिलते ही उसकी प्रेमिका उसके घर पर...