बलिया में नाबालिग को भगाने वाला आरोपी थाने से फरार, पुलिस के फूल गए हाथ-पांव
On
बलिया के भीमपुरा से एक नाबालिग किशोरी को भगाने का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया। पुलिस को जब आरोपी के फरार होने की जानकारी हुई तो उनके हाथ पांव फूल गए।मऊ जनपद के घोसी कोतवाली क्षेत्र का यह युवक 22 अप्रैल को भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय किशोरी को लेकर भाग गया था।
पीड़िता के पिता का कहना है कि पुलिस ने काफी देर से मुकदमा दर्ज किया और बरामदगी में भी रुचि नहीं दिखाई। आरोपी के फरार होने के बाद परिजनों में दहशत व्याप्त है। इस संबंध मे क्षेत्राधिकारी रसड़ा ने कहा कि वह इलाहाबाद उच्च न्यायालय में हैं और मामले की जानकारी कर रहे हैं।
लेखक
Related Posts
Latest News
05 May 2025 10:10:49
बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नेवादा में रविवार रात एक शादी समारोह के दौरान खुशी का माहौल अचानक अफरा-तफरी...