यूपी में रिटायर्ड होमगार्ड का खूनी तांडव, नशे में बेटे-बहू पर चलाई गोली, एक की मौत
On
गोरखपुर जिले के बड़हलगंज के चौतीसा गांव में शनिवार की रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी।रिटायर्ड होमगार्ड ने शराब के नशे में अपने ही बेटे और छोटी बहू (छोटे बेटे की पत्नी) को लाइसेंसी दो नाली बंदूक से गोली मार दी। इस वारदात में बेटे की मौत हो गई है, बहू की स्थिति खतरे से बाहर है। बहू को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। बड़हलगंज थाना पुलिस ने आरोपित पिता को बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार की रात नौ बजे चौतीसा गांव में रहने वाले रिटायर्ड होमगार्ड, हरि यादव शराब के नशे में घर लौटे। आरोप है कि घर आते ही वह स्वजन से विवाद करने लगे। विरोध करने पर हरि यादव ने लाइसेंसी दो नाली बंदूक से बेटे अनूप यादव (38) और छोटी बहू सुप्रिया यादव (30) पत्नी जीतनारायन यादव पर गोली चला दी। अनूप यादव को गोली सीने में और सुप्रिया के पेट और बाएं हाथ में लगी है। घटना के बाद दोनों लहूलुहान हो गए। परिवार ने तत्काल उन्हें सीएचसी बड़हलगंज ले गए जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
लेखक
Related Posts
Latest News
05 May 2025 10:10:49
बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नेवादा में रविवार रात एक शादी समारोह के दौरान खुशी का माहौल अचानक अफरा-तफरी...