बलिया में नाबालिग से 3 महीने तक दुष्कर्म, 14 साल की लड़की हुई गर्भवती, जांच में जुटी पुलिस
On
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की माँ ने गांव के एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि आरोपी युवक ने 14 वर्षीय नाबालिग को बहला-फुसलाकर पिछले तीन महीने से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई।
थाना प्रभारी लालमणि सरोज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला अपराध संख्या 17/2025 के तहत दर्ज किया गया है। आरोपी पर पॉक्सो एक्ट की धारा 65(1), लैंगिक अपराधों से बालकों की संरक्षण अधिनियम 51, धारा 6 और एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(2)(V) के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
लेखक
Related Posts
Latest News
08 May 2025 10:25:38
उत्तरकाशी जिले में आज सुबह एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में छह लोगों के मौत हो गई है। पुलिस-प्रशासन...