बलिया में पिकअप ने मारी ई-रिक्शा में टक्कर, 10 वर्षीय बालिका की मौत, फुफेरा भाई रेफर
On
बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में उस समय कोहराम मच गया, जब खपड़िया बाबा आश्रम के पास पिकअप की टक्कर से ई-रिक्शा पर सवार 10 वर्षीय बालिका श्रेया वर्मा की मौत हो गई। जबकि मृतका की बुआ का पुत्र घायल हो गया। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं वेदांत वर्मा भी बुरी तरह घायल है, जिसे वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया हैं। वहीं, घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है। एसएचओ रामायण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया गया है। दोषी ड्राइवर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
Tags:
लेखक
Related Posts
Latest News
08 May 2025 10:25:38
उत्तरकाशी जिले में आज सुबह एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में छह लोगों के मौत हो गई है। पुलिस-प्रशासन...