23 विदेशी पर्यटकों को लेकर वाराणसी पहुंचा राजमहल क्रूज, बाढ़ के कारण नमो घाट के बीच गंगा नदी में फंसा
On
वाराणसी: गंगा के रास्ते पांच सितारा होटल जैसी सुविधा वाला राजमहल क्रूज मंगलवार को बाढ़ के कारण नमो घाट के बीच मझधार में फंसा है।राष्ट्रीय जलमार्ग-एक से क्रूज कोलकाता से आठ विदेशी पर्यटकों को लेकर पहले पटना आया। यहां से भी करीब 15 विदेशी पर्यटक क्रूज पर सवार हो गए थे, इनमें बेलजियम, यूएसए, न्यूजीलैंड, […]
वाराणसी: गंगा के रास्ते पांच सितारा होटल जैसी सुविधा वाला राजमहल क्रूज मंगलवार को बाढ़ के कारण नमो घाट के बीच मझधार में फंसा है।राष्ट्रीय जलमार्ग-एक से क्रूज कोलकाता से आठ विदेशी पर्यटकों को लेकर पहले पटना आया। यहां से भी करीब 15 विदेशी पर्यटक क्रूज पर सवार हो गए थे, इनमें बेलजियम, यूएसए, न्यूजीलैंड, फ्रांस और आस्ट्रेलिया समेत कई देशों के पर्यटक शामिल हैं।
सफर के दौरान उन्हें कई स्थानों पर उतार कर क्षेत्रीय इतिहास, लोक कला, परंपरा, संस्कृति तथा धार्मिक महत्व के बारे में बताया गया। बक्सर और गाजीपुर में भी पर्यटकों का भ्रमण कार्यक्रम रहा। यह 21 सितंबर को वापस लौट जाएगा।
लेखक
Related Posts
Latest News
02 May 2025 21:47:16
चंदौली: इलिया थाना अंतर्गत एक गांव के युवक की शादी होने की भनक मिलते ही उसकी प्रेमिका उसके घर पर...