बलिया में मेधावी छात्रों का सम्मान, 98% पाने वाले को 51 हजार, 90% से ज्यादा लाने वालों को 11-21 हजार की छात्रवृत्ति मिली
On
नगरा क्षेत्र के लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल किरिहरापुर में संस्थापक शिक्षा रत्न स्व. विजय शंकर यादव की स्मृति में सीबीएसई बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम में बारहवीं के छात्र शाश्वत मिश्रा को विशेष सम्मान मिला। उन्होंने विज्ञान वर्ग में 98% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। स्कूल के निदेशक मुरलीधर यादव ने उन्हें 51,000 रुपए का पुरस्कार दिया।
लेखक
Related Posts
Latest News
17 May 2025 08:27:36
नगरा क्षेत्र के लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल किरिहरापुर में संस्थापक शिक्षा रत्न स्व. विजय शंकर यादव की स्मृति में सीबीएसई...